अकोला

Published: May 30, 2020 10:49 PM IST

फसल कर्ज 30 जून तक पात्र किसानों को फसल कर्ज वितरित करना आवश्यक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अकोला. अकोला जिले में कोरोना संकट के दौरान लागू लॉकडाऊन में खरीफ फसल कर्ज वितरण को गतिमान कर 30 जून तक सभी पात्र किसानों को कर्ज वितरित किया जाना आवश्यक है. इस अवधि में ग्राम स्तर पर किसानों के विविध कार्यकारी सेवा सहकारी संस्थाओं की ओर से 68,875 किसानों को 551 करोड़ रुपयो का फसल कर्ज वितरण करना है. विविध कार्यकारी सेवा सहकारी संस्था के संचालक मंडल, गट सचिव, सहायक सचिव, लीपिक, कार्यालय सचिव की जम्मिेदारी है कि वे किसानों को तय किए गए दर से कम का फसल कर्ज वितरण न करें.

कपास 17,200 रु. प्रति एकड, सोयाबीन 8,000 रु. प्रति एकड, मुंगफली 12,800 रु. प्रति एकड, मिरची 30,100 रु. प्रति एकड, तुअर 12,600 रु. प्रति एकड, मूंग-उड़द 7,600 रु. प्रति एकड, हलदी 42,200 रु. प्रति एकड, पपई 28,000 रु. प्रति एकड. न्यूनतम दर से कम दरों पर फसल कर्ज वितरण करनेवाली संस्थाओं पर जम्मिेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी, यह सूचना जिला उप निबंधक डा.प्रवीण लोखंडे ने एक पत्रक में दी है.