अकोला

Published: Mar 09, 2024 12:49 AM IST

Pune-Amravati TrainAkola News: पुणे और अमरावती के बीच सप्ताह में, 2 दिन चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
ट्रेन (फाइल फोटो)

अकोला. मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे और अमरावती के बीच एक नई द्वि-साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. मध्य रेलवे के अनुसार, ट्रेन का विवरण इस प्रकार है- ट्रेन नंबर 11406 अमरावती-पुणे द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 9 मार्च से प्रत्येक शनिवार और सोमवार को अमरावती से 19.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16.25 बजे पुणे पहुंचेगी. जबकि ट्रेन नंबर 11405 पुणे-अमरावती द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस पुणे से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को 22.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17.30 बजे अमरावती पहुंचेगी. इस ट्रेन के कोच इस प्रकार है.

ट्रेन में कुल 17 आईसीएफ कोच हैं, जिनमें एक फर्स्ट एसी, एक एसी-2 टियर, दो एसी – 3 टियर, 5 स्लीपर क्लास, 8 जनरल सेकंड क्लास सहित लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं. ट्रेन टिकट आरक्षण के लिए बुकिंग 9 मार्च, 2024 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट पर शुरू होगी. इसका लाभ लेने की अपील की गयी है.

ट्रेन के लिए स्टॉप

यह ट्रेन उरुली, केडगांव, दौंड जंक्शन, जिंती रोड, जेउर, कुर्दुवाड़ी, बार्शी टाउन, उस्मानाबाद, लातुर, लातुर रोड, परली वैजनाथ, परभणी, पूर्णा, वसमत, हिंगोली डेक्कन, वाशिम से अकोला होते हुए मुर्तिजापुर और बडनेरा स्टेशनों पर रुकेगी.