अकोला

Published: Jan 22, 2022 10:37 PM IST

Mahavitaranमहावितरण के कार्य में बाधा, मामला दाखिल, कार्रवाई की प्रतीक्षा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. गौरक्षण रोड पर स्थित महावितरण कार्यालय के अभियंता को गालीगलौच कर सरकारी कार्य में बाधा निर्माण करने की घटना 21 दिसंबर 2021 को घटी थी. इस प्रकरण में 3 जनवरी को रविंद्र सुरेका के खिलाफ खदान पुलिस ने मामला दाखिल किया था. लेकिन आगे की कार्रवाई के लिए अभी तक प्रतीक्षा है. 

महावितरण के गौरक्षण रोड पर स्थित परिमंडल कार्यालय में चाचणी विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रशांत गोंधलेकर बैठ थे. रविंद्र सुरेका अनुमति न लेते हुए कैबिन में आया. गालीगलौच कर मारपीट करने के दौड़ा. चपरासी ने सुरेका का बाहर निकाला. इस के साथ ही गोंधलेकर गौरक्षण रोड पर स्थित मुख्य अभियंता के कार्यालय में जाते समय दुर्गा चौक तक पीछा किया. वहां पर भी गालगलौच की.

मुख्य अभियंता को इस प्रकरण की जानकारी देते समय उनके समक्ष धमकी व गलत भाषा का उपयोग कर गालीगलौच की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से 3 जनवरी को गोंधलेकर ने खदान पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस निरीक्षक श्रीरंग सणस ने इस प्रकरण में सुरेका के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दाखिल किया.