अकोला

Published: May 29, 2020 09:59 PM IST

अकोलान्यू तापड़िया नगर रेलवे गेट में पर्यायी रास्ता तैयार करें, जिलाधिकारी को दिया निवेदन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. बिरला रेलवे गेट से न्यू तापड़िया नगर रेलवे क्रॉसिंग पर पिछले एक वर्ष से उड़ान पुल निर्मिति का काम शुरू है. आवागमन अधिक रहने से रास्ता पूरी तरह खराब हो चुका है. उड़ान पुल का निर्माण कार्य करते समय एक अलग रास्ता तैयार कर नागरिकों को राहत देने की मांग जिलाधिकारी को निवेदन देकर की गई.

ठेकेदार की अनदेखी
इस संदर्भ में ठेकेदार द्वारा भी अनदेखी की जा रही है. यह रास्ता न्यू तापड़िया नगर से आगे खरप, घुसर, आपातापा, म्हैसांग, दर्यापुर आदि गांवों को जोड़ता है. जिससे हजारों लोगों का आवागमन इस रास्ते से होता है. अब बारिश का समय नजदीक आ रहा है. बारिश में दलदल से बचने के लिए रास्ता निर्माणकार्य शीघ्र शुरू किया जाए व डामरीकरण कर नागरिकों को राहत देने की मांग जिलाधिकारी से माणिक शेलके ने की है. निवेदन पर राहुल ठाकुर, किशोर ठाकरे, गौरव पांडे, गोविंद सूर्यवंशी, सुमित ठाकरे के दस्तखत हैं.