अकोला

Published: Jun 24, 2021 10:36 PM IST

अकोलाचुनाव प्रक्रिया चलाते समय वैक्सीनेशन व टेस्टिंग को प्राथमिकता दें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अकोला. राज्य चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार जिला परिषद व पंचायत समिति के उप चुनाव की प्रक्रिया चलाते समय कोविड नियमों का पालन करना आवश्यक है. तथा चुनाव से संबंधित सभी कर्मचारी, अधिकारी व उम्मीदवारों का आवश्यकता के अनुसार वैक्सीनेशन, टेस्टिंग करने के लिए प्राथमिकता देने के निर्देश जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने दिए है. 

जि.प.,पं. स. उप चुनाव के अनुसार आज चुनाव निर्णय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी. इस अवसर पर निवासी उप जिलाधिकारी प्रा. संजय खड़से ने राज्य चुनाव आयोग की ओर से प्राप्त सभी सूचनाओं का पठन किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी पापलकर ने बताया कि कोविड की सावधानी चुनाव के प्रत्येक चरण पर लेना व उसकी जानकारी संबंधितों को देना आवश्यक है.

इस अवसर पर जिले के उप चुनाव होनेवाले गट, गण, मतदान केंद्र स्थिति, मतदान मशीन, चुनाव का टाइम टेबल, राज्य चुनाव आयोग ने दिए निर्देश की जानकारी देकर चर्चा की गई. बैठक में उप जिला चुनाव अधिकारी मुकेश चव्हाण, सभी उप विभागीय अधिकारी, तहसीलदार आदि उपस्थित थे.