अकोला

Published: Jun 03, 2020 11:30 PM IST

अकोलातुवर, चना, मका की खरिदी प्रक्रिया गति बढाई जाए, विधायक रणधीर सावरकर ने नाफेड को दी सुचना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला.  आगामी खरीफ मौसम के लिए बुआई से पहले तुवर, मका व चना की खरिदी प्रक्रिया तेज गति से करे और किसानों का माल शीघ्र खरीदकर अनुदान की रकम किसानों के बैंक खातों में दो दिनों के भितर डाले यह सुचना विधायक रणधीर सावरकर ने जिला मार्केटिंग अधिकारी को दी है. उन्होने कहा कि जिन किसानों ने कृषि उपज बक्रिी के लिए अपने नाम दर्ज किए है उनकी उपज खरिदी जाए. कृषि उपज रखने के लिए गोदामों की व्यवस्था की जाए.

नाफेड के अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि किसानों को किसी भी तरह की दक्किते नहीं आनी चाहिए. विधायक रणधीर सावरकर ने जिला कृषि अधीक्षक, कृषि अधिकारी मोहन वाघ के कार्यालय में जाकर किसानों की समस्याए व फसल बीमा के संदर्भ में चर्चा की. इस अवसर पर अंबादास उमाले, शंकरराव वाकोडे, राजेश बेले, देवेंद्र देवर, चंद्रशेखर खडसे, मंगेश सावरकर, भरत कालमेघ, रणजीत खेडकर, ज्ञानेश्वर कडू, गिरीश जोशी, दिवाकर डाबेराव, ज्ञानदेव पवार, साहेबराव डाबेराव आदी प्रमुखता से उपस्थित थे.