अकोला

Published: Jul 07, 2020 12:47 AM IST

कोरोना जाँच जिले में रैपिड एन्टीजन टेस्ट प्रारंभ, पहले दिन पातुर में की गई जांच

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच करने के लिए रैपिड एन्टीजन टेस्ट के 500 किट प्राप्त हुए हैं. इस किट का उपयोग सबसे पहले पातुर स्थित स्वैब कलेक्शन सेंटर में किया गया. इस सेंटर में 221 संदिग्ध मरीजों के स्वैब के सैम्पलों की जांच किए जाने के बाद 11 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए, यह जानकारी जिला शल्य चिकित्सक डा.राजकुमार चव्हाण ने दी है. 2000 किट्स प्राप्त होना बाकी है.

विदर्भ में रैपिड टेस्ट किट्स का उपयोग अकोला में पहली बार किया जा रहा है,  उन्होंने बताया कि 11 पाजिटिव मरीज ऐसे है जिनमें कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. उन्हें कोविड केयर सेंटर  भेजकर उपचार किया जाएगा. पातुर में शीघ्र जांच टेस्ट के लिए तहसीलदार दीपक बाजड़, न.प. मुख्याधिकारी सोनाली यादव, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा.विजय जाधव व पुलिस निरीक्षक गजानन बायस ठाकुर के संयुक्त पथक ने प्रयास किए. जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने कहा कि जिले के नागरिक विविध स्थानों पर की जा रही स्वास्थ्य जांच में सहयोग दें.