अकोला

Published: Mar 11, 2024 01:07 AM IST

Maharashtra PoliticsAkola News: आगामी समय में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण: सुजात आंबेडकर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

अकोला. जातीयवादी शक्ति को रोकने के लिए हम जो लड़ाई लड़ रहे है, इसमें महिलाओं की भूमिका यह अत्यंत महत्वपूर्ण है, यह प्रतिपादन वंचित बहुजन आघाड़ी के युवा नेता सुजात आंबेडकर ने किया है. महिला आघाड़ी व पक्ष संगठन में उत्कृष्ट काम करनेवाले तहसील अध्यक्ष व उन्हें सहयोग कर प्रोत्साहन देनेवाले पतियों का सत्कार कार्यक्रम जिला परिषद सभागृह में सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर वह बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वंचित बहुजन महिला आघाड़ी की अरुंधती शिरसाठ ने की.

इस अवसर पर प्रभा शिरसाट, शोभा शेलके, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता अढाऊ, आम्रपाली खंडारे, माया नाईक, रिजवाना परवीन, योगीता रोकडे, गायत्री कांबे, प्रतिभा भोजने, प्रमोदिनी कोल्हे, प्रतिभा अवचार, मंदा वाकोडे आदि उपस्थित थे.

इस अवसर पर सुजात आंबेडकर ने अकोला तहसील अध्यक्ष मंगला शिरसाट व उनके पति सचिन शिरसाट, अकोट तहसील अध्यक्ष सुनीता हिरोले व पति दिलीप हिरोले, बालापुर तहसील अध्यक्ष अनुराधा डांगे व पति दिनेश डांगे, पातुर तहसील अध्यक्ष अर्चना डाबेराव व पति राणा डाबेराव, तेल्हारा तहसील अध्यक्ष विद्या शामस्कार व पति सिध्दार्थ शामस्कार, मुर्तिजापुर तहसील अध्यक्ष लक्ष्मी वानखडे व पति अजय वानखडे का सत्कार किया गया.

आगामी समय में जातीयवादी शक्ति को रोकने तथा महिला मुक्ति मुहिम अधिक मजबूत करने के लिए महिलाओं ने अपना सहभाग बढ़ाने का आहवान सुजात आंबेडकर ने किया है.