अकोला

Published: Jul 01, 2020 09:31 PM IST

Corona Virus SDO ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बोरगांव मंजू. बोरगांव मंजू में कोरोना  3 मरीज पाजिटिव पाए गए थे. ग्रामपंचायत, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से संबंधित कोरोना बाधित मरीज के परिसर में जाकर निर्जंतुकीकरण के लिए छिड़काव किया और संबंधित परिसर को सील किया गया. कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण बुधवार को अकोला के उपविभागीय अधिकारी डा. नीलेश अपार ने किया और आवश्यक निर्देश दिए.

इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर, आंगनवाड़ी सेविकाएं, स्वास्थ्य कर्मचारी और आशा गट प्रवर्तक के माध्यम से प्रत्येक घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे पूरा किया गया. उपविभागीय अधिकारी डा. नीलेश अपार के साथ मूर्तिजापुर के उपविभागीय अधिकारी डा. अर्जुन भोसले, तहसीलदार विजय लोखंडे, बीडियो राहुल शेलके, मदनसिंह बहुरे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. बनसोडे उपस्थित थे. उन्होंने ग्रामपंचायत प्रशासन, नागरिकों से चर्चा कर आवश्यक सूचनाएं दी. एसडीओ नीलेश अपार ने ग्राम पंचायत को सुचित किया कि वे मास्क न लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई करें.

इस अवसर पर जि.प. सदस्य नीता गवई, सरपंच चंदा खांडेकर, पंचायत समिति सदस्य भरत बोरे, ग्रामविकास अधिकारी विलास देऊलकार, ग्रामसेवक संदीप गवई, ग्रामपंचायत सदस्य राजाभाऊ देशमुख, चिकित्सा अधिकारी डा. रुपाली पवार, वर्षा ढोके, सन्नाउल्ला शाह, दिलीप खांडेकर, मोहम्मद शारीक आदि उपस्थित थे.