अकोला

Published: May 21, 2020 11:14 PM IST

अकोलाअकोला और वाशिम जिले में मजदूरों को लेकर, श्रमिक एक्सप्रेस बिहार के लिए हुई रवाना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. अकोला और वाशिम जिले में अटके हुए करीब 600 मजदूरों को लेकर आज गुरुवार की दोपहर 2 बजे श्रमिक एक्सप्रेस अकोला से बिहार के लिए रवारा हुई. दोनों जिलों में अटके हुए बिहार के मजदूरों की अपने गांव वापिस हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गयी. इन सभी मजदूरों की यात्रा का किराया सरकार ने मुख्यमंत्री सहायता निधि से दिया है. यात्रियों को भोजन के पैकेट तथा पेयजल की बोतल प्रशासन द्वारा दी गयी.

इस अवसर पर जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर, पुलिस अधीक्षक अमोघ गावकर के मार्गदर्शन में निवासी उप जिलाधिकारी प्रा.संजय खड़से, उप जिलाधिकारी बाबासाहब गाढवे, उप विभागीय अधिकारी डा.नीलेश अपार, तहसीलदार विजय लोखंडे सहित राजस्व, रेल, पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. इसके पूर्व मजदूरों को बसों द्वारा अकोला में लाया गया और उनके भोजन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गयी. इसके पूर्व भी अकोला से लखनऊ, जबलपुर, भोपाल के लिए मजदूर, वद्यिार्थी एवं पर्यटकों को विशेष रेल द्वारा रवाना किया जा चुका है. इसी तरह निजी बसों के माध्यम से भी मजदूरों को राज्य की सीमा तक पहुंचाया गया है.