अकोला

Published: Aug 03, 2020 11:49 PM IST

Lock Down Effect ST श्रमिकों पर भुखमरी का संकट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

अकोला. कोरोना के मद्देनजर घोषित की गई हड़ताल ने कम वेतन वाले एसटी कर्मचारियों के लिए संकट पैदा कर दिया है. कोरोना ने एसटी के परिवहन को प्रभावित किया है, जिससे कामगारों के वेतन का प्रश्न निर्माण हुआ है. महाराष्ट्र एसटी वर्कर्स यूनियन की निर्भया समिति की महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि वित्तीय संकट का समाधान किया जाए और श्रमिकों के वेतन का भुगतान तुरंत किया जाए. 

घट गया राजस्व
कोरोना के कारण सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए केवल बाइस यात्रियों का परिवहन करने से जिले के भीतर कम यातायात के कारण एसटी निगम का राजस्व बहुत कम हो गया है. परिणाम स्वरूप, पिछले दो महीनों से एसटी श्रमिक मजदूरी से वंचित हैं. जिससे परिवारों पर भुखमरी की नौबत आ गई है. इस बीच, रक्षाबंधन के अवसर पर महाराष्ट्र के निर्भया सदस्यों ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को राखी भेजकर श्रमिकों के लंबित वेतन के मुद्दे को तुरंत हल करने का अनुरोध किया है.  यह जानकारी अकोला डिविजन की निर्भया प्रमुख सविता नागवंशी ने दी.