अकोला

Published: Mar 31, 2021 08:37 PM IST

Strikeआदिवासी बंधुओं ने वापस लिया अनशन, विधायक सावरकर ने की भेंट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. शबरी आवास योजना के अंतर्गत पातुर पंचायत समिति में अन्याय हुए परिवार ने जिला परिषद कार्यालय के सामने अनशन शुरू किया था. विधायक रणधीर सावरकर ने बुधवार को उनसे भेंट कर जि.प. मुख्य कार्यकारी अधिकारी व पातुर पंचायत समिति अधिकारी से चर्चा की. उसके बाद अनशनकर्ताओं ने अनशन वापस लिया.

शबरी आवास योजना के अंतर्गत लक्ष्मण गिरे, गजानन भोकरे, वसंता ससाने, कलम ससाने, सुभाष डाखोरे, मंगेश गाढवे, योगीदास डाकोरे, चंद्रकला चोडकर, सुरेश डाकोरे, गजानन डाखोरे, सुभाष कृष्णा तनखे, कैलास झलके, रघुनाथ डाखोरे आदि आदिवासी बंधु अनशन को बैठे थे. इस संदर्भ में मनकर्णा भोकरे ने शिकायत की कि शबरी आवास अंतर्गत घरकुल निर्माणकार्य गैरकानूनी रुप से किया है. उसकी जांच करने की मांग की.

इस अवसर पर विधायक रणधीर सावरकर ने अनशनकर्ताओं की भेंट लेकर उनकी भावना अधिकारियों तक पहुंचाई. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तेजराव थोरात, अंबादास उमाले, विजयसिंग सोलंके, माधव मानकर, रमण जैन, चंद्रकांत अंधारे, अभिमन्यु नलकांडे, गिरीश जोशी आदि उपस्थित थे.