अकोला

Published: Jun 27, 2020 04:24 PM IST

मानसून अकोला में हो रही है रुक रुक कर बारिश, जोरदार बारिश की प्रतीक्षा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. अकोला महानगर सहित जिले के सातों तहसीलों में बादल छाए रहते हैं और कभी कभी रुक रुक कर बारिश हो रही है. पिछले 15 दिनों से बारिश न होने के कारण किसान परेशान हो गये थे. लेकिन अब पिछले दो दिनों से रुक रुक कर बारिश होने से यह उम्मीद है कि जोरदार बारिश हो सकती है. किसानों द्वारा जोरदार बारिश की राह देखी जा रही है. आज भी वातावरण में उमस बनी हुई है. शुक्रवार की रात अकोला जिले के अधिकतर भागों में बारिश होने के समाचार मिले हैं. शनिवार को भी दोपहर बाद अकोला में बारिश हुई तथा अन्य तहसीलों में भी कई गांवों में रिमझिम बारिश हो रही है.

अकोला जिले में अब तक 220.01 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है. अभी और बारिश की आवश्यकता है. पर्याप्त बारिश होने के बाद ही खेती के कार्यों में गति आ सकेगी. शुरु में बारिश होने के कारण कई किसानों द्वारा अपने खेतों में बुआई का काम किया गया लेकिन अधिकतर किसानों के खेतों में सोयाबीन बीज अंकुरित न होने से किसानों को फिर से बुआई करने का समय आ गया है. किसानों द्वारा नुकसान भरपाई देने की मांग की जा रही है.