अकोला

Published: Jun 20, 2020 10:11 PM IST

कोरोना कहर आज और 5 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत, अब तक 64 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृध्दि हो रही है. साथ में मौत होने की संख्या भी बढ़ रही है. आज और 5 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. जिससे अब तक जिले में 64 मरीजों की मौत हो गई है. शनिवार 20 जून को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 323 संदग्धि मरीजों की रिपोर्ट में 27 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा 296 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 9 महिला व 18 पुरुषों का समावेश है.

जिसमें से जवाहर नगर, जठार पेठ, आदर्श कालोनी, शंकरनगर, अशोक नगर, न्यू साई नगर, पुराना शहर, रामदास पेठ, अकोट फैल, बोरगांव मंजू, मुकुंदवाडी, हरिहर पेठ, हैदरपुरा, कच्ची खोली, खदान, शास्री नगर, गायत्री नगर, सोनटक्के प्लॉट, सिंधी कैम्प व बुलढाना के निवासियों का समावेश है. कोरोना वायरस ने अब ग्रामीण भागों में भी अपना जाल बिछाना शुरू किया है. इसके पहले पातुर, बालापुर, तेल्हारा, मुर्तिजापुर, अकोट, बार्शीटाकली इन तहसीलों में कोरोना वायररस के मरीज मिले थे. अब अकोला तहसील के ग्राम बोरगांव मंजू में मरीज मिलने से जिले की चिंता बढ़ी है. आज और उपचार के दौरान 5 मरीजों की मौत हुई.

जिसमें शंकर नगर अकोट फैल का 63 वर्षीय पुरुष, गुलजारपुरा का 62 वर्षीय पुरुष, पातुर की 35 वर्षीय महिला, बड़ी उमरी का 55 वर्षीय पुरुष तथा अकबर प्लॉट अकोट निवासी 75 वर्षीय पुरुष मरीजों का समावेश है. अब तक कोरोना वायरस से 64 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें से एक ने आत्महत्या की है. आज 10 मरीजों को डस्चिार्ज दिया गया है. जिसमें 6 की रवानगी घर पर की गई तथा 4 मरीजों को कोविड केअर सेंटर में निरीक्षण में रखा गया.

अब तक 752 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डस्चिार्ज दिया गया है. अब अकोला में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1163 तक पहुंच गई है. अभी 347 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल के सूत्रों ने दी है.

98 व्यक्तियों की जांच 
कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए विविध स्तर पर उपाय योजना शुरू है. जिले के सातों तहसीलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 98 व्यक्तियों की जांच की गई. बाहर गांव से आए 98 यात्रियों की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच की गई है. जिसमें अकोला तहसील 29, अकोट 5, बालापुर 15, बार्शीटाकली 20, पातुर 2, मुर्तिजापुर 19, तेल्हारा 8 व्यक्तियों का समावेश है.