अकोला

Published: Mar 20, 2022 10:27 PM IST

Akola Corona Updateअकोला में दो मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप अब कम होने लगा है. कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. जिले में रविवार को दो कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं, और 122 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभी अस्पताल में 5 मरीजों पर उपचार जारी है. 

दो मरीज पाजिटिव 

जिले में 20 मार्च को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 124 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में सरकारी मेडिकल कालेज की आरटीपीसीआर टेस्ट में 2 पाजिटिव, निजी लैब में 0 पाजिटिव व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 0 पाजिटिव इस तरह जिले में दो कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हुई है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 65,176 तक पहुंच गई है.

रविवार को किसी भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं दिया गया है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 64,006 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

5 मरीजों पर उपचार शुरू 

अब तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 65,176 तक पहुंच गई है. अब तक 1,165 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 64,006 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 5 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी जिला अस्पताल व सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.