अकोला

Published: Apr 14, 2021 11:10 PM IST

Rain बेमौसम बारिश की दस्तक, शाम 4 बजे से शहर में छाया अंधेरा, मेघों का लगा डेरा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. आज शहर तथा जिले में मौसम बदरीला रहा. हमेशा गर्म रहने वाली धूप भी आज नरम रही. तापमान भी कम रहा. काले मेघों के कारण बुधवार शाम 4 बजे से ही शहर में जैसे अंधेरा सा छा गया था. इसके बाद शाम करीब 5.45 बजे शहर के अनेक क्षेत्र में बिजली चमकने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई. जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सभी तहसीलों में बदरीला मौसम रहा तथा अनेक स्थानों पर गरज के साथ हल्की और बूंदाबांदी बेमौसम बारिश हुई.

फल उत्पादन पर असर

किसानों ने बताया कि इस असमय बारिश से तरबूज, खरबूज तथा सब्जी की फसलों का नुकसान होगा. इसी तरह बदरीले मौसम से भी फलों और सब्जियों की फसलें प्रभावित हुई हैं.