अकोला

Published: Apr 25, 2021 11:41 PM IST

Vaccination वैक्सीनेशन केंद्र न पेयजल, न छांव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अकोट: कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन वैक्सीनेशन पर बहुत जोर दे रहा है. लेकिन केंद्र पर नियोजन न होने की वजह से वैक्सीनेशन की भीड़ से कोरोना कम होगा या बढ़ेगा यह स्थिति अकोट ग्रामीण अस्पताल में दिखाई देती है. वैक्सीनेशन केंद्र में नागरिकों की भारी भीड़ है. नियोजन न होने से लंबी कतारें लगी हुई है.

वैक्सीनेशन के लिए आए नागरिकों को कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ रहा है. शहर के केवल एक केंद्र पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. धूप से बचने के लिए छांव और पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी.

प्रशासन को इस जगह में दो केंद्र शुरू करने चाहिए क्योंकि शहर में सिर्फ एक जगह वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इस वजह से भीड़ बढ़ रही है. प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह केंद्र पर छांव और पेयजल की व्यवस्था करवाए. लेकिन इस ओर प्रशासन से अनदेखी की जा रही है.