अकोला

Published: Oct 22, 2021 11:34 PM IST

Vaccinationराशन दूकान पर वैक्सीनेशन नुसार प्राथमिकता, जिलाधिकारी अरोरा के निर्देश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अकोला. कोविड वैक्सीनेशन मुहिम शुरू है. इस मुहिम को गति लाने के लिए व अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन होने के लिए सस्तेदाम (रास्तभाव) राशन अनाज दूकान पर वैक्सीनेशन करने के अनुसार लाभार्थियों को प्राथमिकताक्रम से सेवा देने के निर्देश जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने दिए है. 

इस संदर्भ में एक परिपत्र द्वारा यह निर्देश दिए गए है. जिसमें जिले में दूकान पर अनाज लेने के लिए बड़े पैमाने पर भीड़ होती है. इस वक्त वैक्सीन नहीं लेनेवाला व कोविड का संक्रमण रहनेवाला लाभार्थी कतार में रहने पर अन्य लोगों को भी संक्रमण होने की संभावना नकारी नहीं जा सकती है. इसलिए अनाज लेने के लिए दूकान में आनेवाले राशन कार्ड धारकों में से जिन्होंने कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लिए है, उनको प्राथमिकता दी जाए.

वैक्सीन का एक डोज अथवा आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव रहनेवाले लाभार्थी को दुय्यम प्राथमितकता दें. और जिन्होंने वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया है, उन्हें वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करें. जिससे वैक्सीनेशन के दोनों डोज पूर्ण होंगे. वैक्सीनेशन हुए लाभार्थियों की संख्या बढ़ेगी. व शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होगा.