अकोला

Published: Aug 07, 2020 12:27 AM IST

Monsoon बांधों में जलभंडारण बढ़ा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. अकोला महानगर सहित जिले के सभी सातों तहसीलों में बुधवार को दिन भर उमस भरा वातावरण रहा. शाम के बाद बादल छाने लगे और देर शाम को मूसलाधार बारिश हुई. यह बारिश लगभग 1 घंटा तक होती रही. सिंचाई विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में 20 मि.मी. बारिश हुई है. इसी तरह ग्राम महान स्थित काटेपूर्णा बांध में जलभंडारण भी बढ़ जाने के कारण बांध प्रकल्प से पानी की निकासी का काम धीरे धीरे शुरू है. काटेपूर्णा बांध का जलभंडारण लगभग 88 प्रश तक बढ़ गया है.

नदी किनारे बसे लोगों को किया अलर्ट
 जिला प्रशासन द्वारा नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने के लिए आदेश दि गए हैं. जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन विभाग को मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं. गुरुवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई किसानों के खेतों में पानी जमा हो गया है. जबकि कई किसानों के लिए यह बारिश फसलों के लिए लाभदायक बताई जा रही है. मूसलाधार बारिश के समय कई भागों में अचानक बिजली सप्लाई बंद होने से नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ी. 

 

फोटो–काटेपूर्णा बांध का फोटो लगा सकते हैं