अमरावती

Published: Dec 13, 2020 08:18 PM IST

अमरावतीदस दिनों में 10 मौतें, 527 पॉजिटिव, कोरोना का कहर जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. कोरोना संक्रमण का कहर बदस्तूर जारी है. बिते दस दिनों में कोरोना ने 10 जानें ले ली है. जबकि 527 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए है. दस दिनों पहले विगत 3 दिसंबर को कोरोना मरीजों की 18068 पर पहुंच गई थी, जो कि रविवार 13 दिसंबर को 18595 हो गई है. उसी प्रकार 3 दिसंबर को मृतकों की संख्या 380 थी, जो बढ़कर 390 हो गई है. हालांकि अब तक 17 हजार 753 मरीज कोरोनामुक्त भी हुए है. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के चलते नियमों को पालन के लिए पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी से कार्रवाई शुरु की है.  

452 एक्टिव मरीज

जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 452 है. जिसमें से 196 का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि 156 मरीज होम आयसोलेशन की सुविधा के साथ इलाज कर रहे है. इनमें 85 मरीज महानगरपालिका क्षेत्र तथा 171 ग्रामीण क्षेत्र में उपचार कर रहे है.

जिले में 66 नए पॉजिटिव 

संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय, डा. पंजाबराव देशमुख महाविद्यालय प्रयोगशाला, रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा विभिन्न प्रयोगशालाओं के रिपोर्ट अनुसार रविवार 13 दिसंबर को जिले में 66 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. 

13 दिसंबर तक कोरोना अपडेट

पॉजिटिव 66 (कुल 18595)

डिस्चार्ज 62 (कुल 17753)

मौतें 1 (कुल 390)

एक्टिव मरीज 452

अस्पताल भरती 196

होम आयसोलेशल (मनपा) 85

होम आयसोलेशल (ग्रामीण) 171

रिकवरी रेट 95.47 प्रश

डेथ रेट 2.1 प्रश

डबलिंग रेट 318.5