अमरावती

Published: Oct 16, 2021 09:29 PM IST

Fraudडीलरशिप के नाम पर 11.48 लाख से ठगा, गांधी नगर में घटना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. इलेक्ट्रिक बाइक की डीलर होने का झांसा देकर एक युवक से 11 लाख 48 हजार रुपये की आनलाइन ठगी की गई. इस बारे में योगेश सुरेश पटेल (25, निवासी वृंदावन बिल्डिंग, गांधीनगर) ने 15 अक्टूबर को साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस ने संबंधित मोबाइल नंबर, ई-मेल और बैंक खाताधारक के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया

आनलाइन जालसाजी में फंसा

योगेश ने दो से तीन महीने पहले इंस्टाग्राम पर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का विज्ञापन देखा था. जिसके आधार पर उसने डीलरशिप के लिए आनलाइन आवेदन किया और अपना मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी दर्ज किया तभी उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि वह कंपनी से बात की होने की बात कहकर ऐसा कहकर उसने 11.48 लाख रुपए भरने लगाये. पैसे भरने के बाद भी कोई डीलरशीप ना मिलने से रिपोर्ट दर्ज कराई. साइबर सेल की पुलिस इंस्पेक्टर सीमा दातालकर मामले की आगे जांच कर रही हैं.