अमरावती

Published: Mar 11, 2024 12:24 AM IST

Goats KilledAmravati News: ट्रेन की चपेट में आने से 11 बकरियों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

अमरावती. मध्य रेलवे के भुसावल मंडल अंतर्गत आने वाले कुरुम रेलवे स्टेशन समीप काचीकुड़ा एक्सप्रेस तथा मालगाड़ी की चपेट में आने से जिले के ग्राम फुलआमला के अल्पभूधारक किसानों की 11 बकरियों की कटकर मौत हो गई. घटना सुबह 7.30 बजे कुरुम रेलवे स्टेशन एवं फुलआमला ब्रिज बीच 647 किमी. के खंबा नं. 32/33 में घटी.

जानकारी के मुताबिक रोजमर्रा की तरह सुबह करीब 7.30 बजे अमरावती जिले के ग्राम फुलआमला के 8-10 अल्प भूधारक किसानों की 30-40 बकरियां चरवाहा सहदेव नाईक खेत में चराने ले जा रहा था. अचानक कुछ बकरियां दौड़कर रेलवे पटरी क्रॉस करने लगी. ऐसे में अप साइड से अमरावती- काचीकुड़ा जानेवाली एक्सप्रेस गाड़ी आ पहुंची तथा डाउन साइड से भुसावल से बडनेरा जा रही मालगाड़ी आ गई. जिसके कारण दोनों ट्रेनों के बीच फंसी बकरियों में भगदड़ मच गई व 11 बकरियों की कटकर दर्दनाक मौत हो गई.

फुलआमला की अल्प भूधारक महिला किसान शकुंतला विश्वासराव राऊत की 6 बकरियां, शोभा ईश्वरदास महिंगे की 1 बकरी, साहबराव राऊत की 3 बकरियां तथा संदीप नाईक की 1 बकरी सहित कुल 11 बकरियों का समावेश है. प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर आर्थिक मदद प्रदान करने की मांग पीड़ितों द्वारा की जा रही है.