अमरावती

Published: Jun 20, 2020 09:22 PM IST

कोरोना अपडेट डाक्टर समेत 11 नए पाजिटिव, 417 हुई मरीजों की संख्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. शहर के भाजी बाजार, गोपालनगर व साबनपुरा परिसर में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. शनिवार को 11 नए मरीज पाए गए हैं, जिसमें 2 महिला व 9 पुरूषों का समावेश है. राजापेठ क्षेत्र में 60 वर्षीय डाक्टर समेत यशोदानगर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग, धामनगांव रेलवे निवासी 43 वर्षीय पुरुष, लोणी टाकली निवासी 11 वर्षीय किशोरी, लोणी टाकली निवासी 7 वर्षीय बालक, हबीबनगर निवासी 40 वर्षीय पुरुष, बडनेरा के चमननगर निवासी 40 वर्षीय पुरुष, गोपालनगर के मायानगर निवासी 25 वर्षीय युवती, गोपालनगर निवासी 60 वर्षीय पुरुष, भाजी बाजार निवासी 27 वर्षीय युवक तथा साबनपुरा निवासी 25 वर्षीय युवक पाजिटिव पाए गए है, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 417 हो गई है.

भाजी बाजार में सेल्समैन संक्रमित
जवाहर गेट के भीतर भाजी बाजार परिसर में रहने वाला 27 वर्षीय युवक पाजिटिव आया है. वह गोली बिस्किट का सेल्समैन है. गोली बिस्किट सेलिंग करते समय वह संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है. इसी प्रकार साबनपुरा का 25 वर्षीय पाजिटिव युवक किराए से रहता है. राजापेठ के 60 वर्षीय डाक्टर को नागपुर रेफर किया गया है.

सेवानिवृत्त वनकर्मी संक्रमित 
यशोदानगर निवासी 75 वर्षीय पुरुष सेवानिवृत्त वन कर्मी है, जिसकी कुछ दिनों से तबियत खराब थी, इस दौरान उसमें सैंपल जांच करवाया, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी तरह लोणी टाकली में एक बुजुर्ग संक्रमित महिला के संपर्क में आने से उसके परिवार के 2 बच्चे कोरोनाग्रस्त हो गए. जिसमें 7 वर्षीय बालक व 11 वर्षीय किशोरी का समावेश है.