अमरावती

Published: Apr 20, 2021 11:21 PM IST

Amravati Corona Updateकोरोना से 15 की मौत, अब तक 883 ने गंवाई जान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अमरावती. जिला प्रशासन से मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बिते चौबिस घंटों में कुल 15 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इनमें 11 मरीज जिले के हैं, जबकि 4 मरीज अन्य जिले के है. जिसमें अमरावती जिले में इलाज ले रहे नागपुर जिले के 2, वर्धा व वाशिम जिले के 1-1 मृतक का समावेश है.

मृतकों में 75 वर्षीय महिला, साईं नगर, अमरावती, 68 वर्षीय पुरुष, अंजनगाव सुर्जी, 65 वर्षीय पुरुष, गुलपा चौक, राजापेठ, 75 वर्षीय पुरुष, बैतुल, मध्य प्रदेश, 75 वर्षीय महिला, देशमुख लान के पास, शेगांव राहटगांव रोड, 48 वर्षीय पुरुष, पांढरी, अचलपुर, 67 वर्षीय पुरुष, सुकसली गुरव, 60 वर्षीय पुरुष, करजगांव, 75 वर्षीय महिला, तिवसा, 67 वर्षीय पुरुष, आनंदवाडी, वरुड, 37 वर्षीय पुरुष, शिरजगाव कसबा, 63 वर्षीय महिला, नागपुर, 60 वर्षीय महिला, आर्वी, वर्धा, 67 वर्षीय पुरुष, वाशीम, 38 वर्षीय पुरुष, नागपुर आदि का समावेश है. जिसके बाद कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकडा 883 पर पहुंच गया है. 

700 नए पाजिटिव 

मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 700 नए पाजिटिव मरीज पाए गए है. जिसके बाद कुल पाजिटिव का आंकडा 57 हजार 865 हो गया है. हालांकि इनमें से 51 हजार 228 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए है. शेष 5833 एक्टिव मरीज इलाज ले रहे है. इनमें 1722 मरीज विभिन्न सरकार व निजी अस्पताल में भर्ती है. जबकि 4111 मरीज होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे है. 

मंगलवार तक कोरोना अपडेट

कुल पाजिटिव 700 (कुल 57865)

डिस्चार्ज398 (कुल 51228)

मौतें 15 (कुल 883) 

एक्टिव मरीज 5833

भर्ती मरीज 1722

होम आइसोलेशन (मनपा) 1136

होम आइसोलेशन (ग्रामीण) 2975

रिकवरी रेट 88.53 प्रश

डेथ रेट1.39 प्रश