अमरावती

Published: Mar 12, 2021 12:57 AM IST

Corona Virus 70 दिन में 188 मौत, 21515 नए पाजिटिव, रिकवरी रेट में भी 11.09 से घटी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अमरावती. कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, यही वजह है कि इस वर्ष 3 माह के भीतर कोरोना संक्रमित रोगियों का आकंडा तेजी से बढ़ रहा है. 1 जनवरी से 11 मार्च 2021 तक इन 70 दिनों में करीबन 188 कोरोना रोगियों की मौत हुई है, जबकि 21 हजार 515 नए पाजिटिव मरीज सामने आये है. इस दौरान कोरोनाग्रस्त रिकवरी रेट भी 11.09  से घटा है.

कम हुआ रिकवरी रेट

1 जनवरी में जिले में 100 कोरोना रोगी मिले थे. इस समय जिले में 206 मरीज भरती थे. इस समय जिले की कुल संख्या 19 हजार 768 थी. वहीं कुल मृतकों की संख्या 396 थी, जबकि 19 हजार 21 मरीज कोरोनामुक्त हो गए थे. जिसकी रिकवरी रेट भी 96.22 था. अब रिकवरी रेट यह 85.13 तक पहुंच गया है.

एक्टीव मरीज भी बढ़े

1 जनवरी को जिले में 351 एक्टीव मरीज थे. जिसमें 206 मरीज विभिन्न कोविड अस्पताल में भरती थे. महानगरपालिका के गृहविलगिकरण में 65 तथा ग्रामिण में 80 मरीज थे, लेकिन पिछले 70 दिनों में एक्टीव मरीज की संख्या बढ़ी है.

जिले में 461 नए पाजिटिव

11 मार्च को जिले में 461 नए पाजिटिव मरीज सामने आये है, जबकि 6 कोरोना रोगियों की मौत हुई है. जिससे जिले में कोरोना रोगियों की संख्या 41 हजार 283 हो गई है. वहीं कोरोना से अब तक 584 रोगियों की मौत हुई है. वहीं  35 हजार 144 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किए है