अमरावती

Published: Jun 09, 2021 09:03 PM IST

अमरावती2 की मौत, 134 नए पाजिटिव, 90,410 हुए कोरोनामुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बीते चौबिस घंटे में जिले में कुल 2 मरीजों की मौत हुई है. इनमें जिले के वाढोणा पापल निवासी 65 वर्षीय पुरुष तथा अमरावती में उपचार ले रहे अकोला जिले के आकोट निवासी 52 वर्षीय पुरूष का समावेश है. जिसके बाद जिले में कुल मृतकों की संख्या 1512 पर पहुंच गई. बुधवार की रिपोर्ट में 134 नए पाजिटिव मरीज भी पाए गए है. 

 2702 एक्टिव मरीज

जिले में अब तक कुल 94 हजार 624 कोरोना पाजिटिव पाए गए है. जिनमें से 90410 कोरोना मुक्त हुए है. शेष 2702 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 809 मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती है. जबकि महानगरपालिका क्षेत्र के 375 मरीज होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे है तथा ग्रामीण क्षेत्र के 1518 मरीज क्वारंटाइन सेंटर में इलाज ले रहे है. संक्रमण के गिरते आंकडे तथा डिस्चार्ज मरीजों की संख्या बढने से रिकवरी रेट 95.55 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 

सोमवार तक कोरोना अपडेट

पाजिटिव 234 (कुल 94,624)

डिस्चार्ज 402 (कुल 90,410)

मौतें 1 (कुल 1512) (1 अन्य जिले का)

एक्टिव मरीज 2702

भर्ती मरीज 809

होम आइसोलेशन (मनपा) 375 

क्वारंटाइन सेंटर (ग्रामीण) 1518

रिकवरी रेट 95.55 प्रश

डेथ रेट 1.60 प्रश