अमरावती

Published: May 22, 2020 11:14 PM IST

अमरावतीलॉकडाउन में 204 जोड़ों ने लिए फेरे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

तलवेल. 22 मार्च से जारी लॉकडाउन के तहत भीड़ नहीं करने के आदेश हैं. विवाह समारोह को भी अनुमति नहीं दी जा रही. ऐसे में जिन जोड़ों के विवाह पहले से ही तय हैं. वे पारिवारिक समारोह के बीच सात फेरे ले रहे हैं. चांदूर बाजार तहसील में लॉकडाउन के तहत 204 जोड़ों ने सादगी से विवाह रचाया. इसके लिए प्रशासकीय अनुमति भी दी गई. अत्यंत कम खर्च में हो रहे इस तरह के विवाह समारोह को सदा के लिए अपनाए जाने की पैरवी कई लोग कर रहे हैं.

केवल 10 लोगों की उपस्थिति
विवाह समारोह पर लाखों रुपए पानी की तरह बहाए जाते हैं. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में बगैर बैण्ड बाजे, गांव भोज, घोड़ी बारात के विवाह हुए हैं. इन विवाह समारोह में वधु पक्ष के 4 व वर पक्ष के 4 तथा वर वधु इस तरह कुल 10 लोगों की उपस्थिति में यह विवाह किए गए. लेकिन संकट की इस घड़ी ने कई लोगों को सादगी पूर्ण जीवन का पाठ पढाया है.