अमरावती

Published: Jan 21, 2022 11:00 PM IST

Amravati Corona Updateजिले में ओमिक्रान के 21 मरीज, कोरोना बाधितों की संख्या 1 लाख पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Pic

अमरावती. कोरोना बाधितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. साथ ही जिले में नए वैरिएंट ओमिक्रान से ग्रस्त मरीजों की संख्या 21 पर पहुंच गई है. जिसमें 18 रोगी शहर और 3 रोगी ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. शुक्रवार को नए 525 कोरोना बाधित पाए गए. जिससे जिले में कोरोना रोगियों की संख्या 1 लाख के आस-पास पहुंच गई है. 

नए 525 पाजिटिव रोगी

पूर्व अफ्रिका देश से ओमिक्रान का संक्रमण फैला. युगांडा से शहर पहुंचे एक दंपति में सबसे पहले ओमिक्रान मिला. जिसके बाद अब तक कुल 21 रोगियों के सेम्पल ओमिक्रान बाधित मिले है. कोरोना संक्रमित रोगियों के नमुनों में अंतर पाए जाने से यह जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे जा रहे है. जिनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट 15 से 20 दिनों की देरी से मिल रही है. जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हैं. 

जिल में 2424 एक्टिव रोगी 

जिला प्रशासन ने अब तक 9 लाख 34 हजार 506 नागरिकों के नमुने जांचे. जिसमें 99 हजार 869 नागरिक कोरोना बाधित पाए गए है. शुक्रवार को 1 हजार 866 नागरिकों की जांच में नये 525 रोगी पॉजिटिव मिले है. जिससे अब जिले में कुल एक्टिव रोगियों की संख्या 2 हजार 424 तक पहुंची है. इसमें ग्रामीण भागों में 853 और शहरी भागों में 1 हजार 571 रोगी है.