अमरावती

Published: Nov 26, 2020 11:33 PM IST

अमरावती2200 मरीज होम क्वारंटाइन- पशु वैद्यकीय अधिकारी डा. बोंद्रे के कार्यों की सराहना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo : PTI

अमरावती. कोरोना जैसी आपदा की स्थिति में संक्रमित होने पर घर में ही उपचार की सुविधा हो इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन होम क्वारंटाइन की सुविधा उपलब्ध कराई है. पिछले माह तक कोरोना संक्रमण की लाट में हजारों मरीजों ने इस योजना अंतर्गत घर में ही उपचार की सुविधा प्राप्त की है, लेकिन   व्यवस्था का संचालन कर रहे डा. सचिन बोंद्रे ने बताया कि करीब 2300 होम क्वारंटाइन किए गए हैं. शहर के विविध अस्पतालों में 2,268 मरीजों को जानकारी दी गई है जिनमें से 2,200 मरीज होम क्वारंटाइन कराए गए हैं. यह सभी मरीज सही सलामत घर पर पहुंच गए. 

68 मरीज संदिग्ध संक्रमित

 68 मरीज अब भी संदिग्ध संक्रमित बताए गए हैं और करीब 1,966 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सभी को होम क्वारंटाइन कर इलाज शुरू कर दिया है. डा. सचिन बोंद्रे को इस वेबसाइट की जिम्मेदारी दी गयी थी, जिन्होंने पूरी मेहनत और लगन के जरिए यह वेबसाइट बनाने में कामयाबी पाई है. मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने उनकी संपूर्ण टीम का अभिनंदन किया है. इस ऑनलाइन प्रक्रिया में कोरोना की बचाव की प्रक्रिया दी गई है.