अमरावती

Published: Sep 18, 2021 11:37 PM IST

Crime2 देशी कट्टे के साथ 3 आरोपी अरेस्ट, 3 कारतूस भी जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

अमरावती. देशी पिस्तौल (कट्टे) की डिलिंग करने के मामले में अपराध शाखा ने ना सिर्फ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि उनके पास से 2 देशी पिस्तौल व एक खाली केस सहित 3 कारतूस जब्त किए है. आरोपी निखिल विजयराव टिकले (23, अर्जुन नगर), रोशन अशोकराव हिवसे (28, चिचफैल) तथा जयंत विठ्ठलराव बंदीवान (33, हमालपुरा) है.

डिलिंग करते रंगेहाथ पकडा

गाडगे नगर के अर्जुन नगर निवासी निखिल टिकले नामक शख्स वेलकम टी प्वाइट पर देशी पिस्तौल की बिक्री कर रहा है, ऐसी खबर पर शुक्रवार की रात क्राइम ब्रांच निजी वाहन से वेलकम टी प्वाइट पहुंची. यहां परिसर में छानबीन की. जिसमें निखिल टिकले  पंजाबराव देशमुख कृषि महाविद्यालय के सामने बैठा था, जिसे पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ लिया. जिसकी तलाशी लेने पर देशी पिस्तौल व मैगजीन जब्त की. 

अन्य 2 खरीददार गिरफ्त में

हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर निखिल ने बताया कि उसने रोशन हिवसे व जयंत बंदीवान को देशी पिस्तौल व कारतूस बेचे है. जिसके आधार पर रोशन हिवसे के पास से कारतूस का पितल का खाली केस व देशी कट्टे की मुठी जब्त की. जबकि जयंत बंदीवान के पास से 1 देशी पिस्तौल, मैगजीन व 2 जिंदा कारतूस जब्त किये. पुलिस ने आरोपियों के पास से 72 हजार रुपए का माल जब्त किया है.

एमपी से जुड़ सकते है तार

निखिल ने यह देशी पिस्तौल कहां से लाए है और किन-किन लोगों को उसने पिस्तौल व कारतूस बेचे है, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन पुलिस सूत्रों की माने तो इन देशी पिस्तौल का एमपी कनेक्शन लग रहा है. एमपी के पाचोरा ग्राम से अधिकतर देशी पिस्तौल यहां तस्करी किए जाते है. पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है. सीपी.डा.आरती सिंह के मार्गदर्शन में पीआय अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पीएसआइ राजेंद्र यवले, राजेंद्र काले, राजेश राठोड, देवेंद्र कोठेकर, गजानन ढवले, सै.इमरान, चेतन कराडे, विशाल वाकपांजर तथा प्रशांत नेवारे ने कार्रवाई की.