अमरावती

Published: Nov 19, 2023 01:23 AM IST

Snake SmugglingAmravati News: मांडूल प्रजाति के सांप की बिक्री करने वाले 3 गिरफ्तार, वनविभाग ने की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

अमरावती. वनविभाग के दल ने शनिवार को सुबह जाल बिछाकर अवैध तरिके से मांडूल प्रजाति के सांप की बिक्री करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से सांप को जब्त किया गया. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एमआईडीसी परिसर में अंबिका मार्बल के समीप शनिवार को गोपनीय जानकारी के आधार पर वनविभाग की टीम ने नकली ग्राहक बनकर छापा मारा. अंकुश रमेश पवार,(23) मंगल मधुकर बेले, (32) और प्रवीण हनुमंत लडके, (33) के पास से मांडूल प्रजाति का सांप जब्त किया गया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपी यह शातिर चोर होने की बात सामने आई है.

उक्त कार्रवाई विभागीय वनाधिकारी किरण पाटिल, वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रशांत भुजाडे, वनपाल  पी.वी.निर्मल, वन्यजीव अपराध नियंत्रण कक्ष के वनरक्षक अनंत नायसे, स्वप्नील राऊत व वनरक्षक हेमंत पांगरे, वनरक्षक  दिनेश धारपवार, वनरक्षक, पी.आर.वानखडे, वनरक्षक,  आर.ए.जुनघरे , वाहन चालक सी.बि.मानकर ने की. इस कार्रवाई में यादव तरटे पाटिल, पूर्व सदस्य राज्य वन्यजीव मंडल व वन्यप्रेमी, संजोग खोट्टे, नवनीत तराले, अमीत ओगले व वन्यजीव प्रेमी का सहयोग मिला.