अमरावती

Published: Jan 27, 2022 11:22 PM IST

Amravati Corona Updateओमिक्रान के 32 मरीज, फिर 3 की मौत; 460 नए कोरोना मरीज मिले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अमरावती.  शहर व जिले में ओमिक्रान कोरोना वायरस के नए संस्करण से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. जिले में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 32 हो गई हैं. अब जिले में कोरोना की तीसरी लहर का मृत्यु सत्र भी शुरू हो गया है. गुरुवार (27 जनवरी) को कोरोना से संक्रमित 3 मरीजों की मौत हो गई. जिससे तीसरी लहर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. गुरुवार की शाम तक 460 नए संक्रमित मरीज मिले. वहीं बुधवार 26 जनवरी को भी 505 नए मरीज मिले है. और दो मरीजों की मौत हुई हैं. 

संभाग में 50 मरीज

संभाग में अब तक ओमिक्रान के 50 मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 32 मरीज अमरावती के हैं. वहीं अकोला में 11, बुलढाणा में 6 और यवतमाल में एक मरीज ओमिक्रानग्रस्त है. जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. जिले में संक्रमित मरीजों में ओमिक्रान के सब-वेरिएंट भी मिल रहे हैं. वैक्सीन की दो डोज के साथ-साथ बूस्टर डोज लेने वाले भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. इसलिए वैज्ञानिक इस तरह के कोरोना संक्रमण पर खास ध्यान दे रहे हैं.

अब तक 10 मौतें

ओमिक्रान की तीसरी लहर ने एक हफ्ते में 10 लोगों की जान ले ली है. गुरुवार (27 जनवरी) को जिन तीनों की मौत हो गई. इनमें वरुड़ा बडनेरा की 74 वर्षीय महिला, वनश्री कॉलोनी दस्तुर नगर का 76 वर्षीय व्यक्ति और पिंपलखुटा का एक 42 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. जिन्हें उपचार के लिए जिला कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार (26 जनवरी) को लाखनवाड़ी के 65 वर्षीय व्यक्ति और रेवसा की 92 वर्षीय महिला की कोराना से मौत हो गई.

3,694 सक्रिय मरीज

प्रयोगशाला की विभिन्न रिपोर्ट के अनुसार 27 जनवरी को जिले में 460 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 26 जनवरी को 505 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार 694 पहुंच गई है. इनमें से ग्रामीण क्षेत्र में 1 हजार 429 और शहरी क्षेत्र में 2 हजार 265 मरीज हैं. जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 2 हजार 814 हो गई है. अब तक कुल 1 हजार 578 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 96 मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.