अमरावती

Published: May 29, 2020 08:06 PM IST

कोरोना वायरसकोरोना से निपटने 4.25 करोड़ खर्च, सर्वाधिक 2.45 करोड़ स्वास्थ्य पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए आपत्ति प्रबंधन के तहत 22 मार्च से अब तक जिले में कुल 4 करोड़ 25 लाख 40 हजार 936 रुपए की शासकीय निधि खर्च हुई है. इसमें सर्वाधिक 1 करोड़ 45 लाख 98 हजार रुपए जिला शल्य चिकित्सक के माध्यम से जिला सरकारी अस्पताल व कोविड-19 हास्पिटल पर खर्च किए गए हैं, जबकि 1 करोड़ रुपये जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न उपाययोजनाओं के लिये खर्च हुए हैं.

जिले में किए विविध उपाय
राज्य सरकार द्वारा अमरावती जिले में आपदा प्रबंधन हेतु 4 करोड़ 55 लाख 98,000 रुपए की निधि उपलब्ध करवाई गई. इस निधि से जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के साथ ही क्वारंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था, क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों के लिए भोजन, चाय आदि का प्रबंध, अतिरिक्त भत्ता आदि के खर्च किए गए. सरकार से उपलब्ध राशि में से केवल 30 लाख 57 हजार 64 रुपए की राशि शेष है. आने वाले समय में यदि इससे आतिरिक्त राशि की आवश्यकता पड़ती है. तो जिला प्रशासन द्वारा और डिमांड भेजी जाएगी.

खर्च का पूरा हिसाब
जिले में आपत्ति प्रबंधन पर अब तक 4 करोड़ 25 लाख 40 हजार 936 रुपए की राशि खर्च हुई है. यह खर्च शासन से मिली 4 करोड़ 55 लाख 98,000 रुपए की निधि में से ही हुआ है. जिसमें स्वास्थ्य सेवा, क्वारंटाइन सेंटर में व्यवस्था, लोगों के भोजन आदि का प्रबंध, विविध अनुदान आदि शामिल हैं. खर्च की पाई-पाई का हिसाब रखा जा रहा है.-शैलेश नवाल, कलेक्टर

आपदा प्रबंधन में खर्च का ब्यौरा

विभाग खर्च

जिला शल्य चिकित्सक 1,45,98000

सीईओ, सीपी,एसपी, डीएसओ व तहसीलदार 27,52000

सभी तहसीलदारों को अनुदान हेतु 28,00000

पुलिस आयुक्त 6,00000

पुलिस अधीक्षक 3,00000

जिला स्वास्थ अधिकारी 1,0000000

सभी तहसीलदार को दोबारा अनुदान हेतु 54,82750

अन्य खर्च 60,08186

कुल 4,25,40936