अमरावती

Published: Apr 17, 2023 02:42 AM IST

APMC Electionsउम्मीदवारी वापस लेने 4 दिन शेष, उसके बाद स्पष्ट होगा APMC का चुनावी चित्र

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. अमरावती जिले की 12 कृषि उपज मंडी के चुनाव आगामी 28 व 30 अप्रैल को दो चरणों में होने जा रहे हैं. इस चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 27 मार्च से 3 अप्रैल तक पूर्ण हुई. 12 मंडी के चुनाव में कुल 1198 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए. पश्चात इन सभी नामांकनों की बुधवार 5 अप्रैल को जांच की गई. इसमें 90 नामांकन खारिज किए गए हैं. जबकि 1108 नामांकन वैध पाए गए हैं. अब नामांकन पीछे लेने की अंतिम तिथि आगामी 20 अप्रैल तक है. जिसके बाद चुनावी स्थिति स्पष्ट होगी.

21 को चुनाव चिन्ह वितरण

जिले के अमरावती, धामणगांव रेलवे, धारणी, चांदूर रेलवे, मोर्शी, नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर बाजार, अंजनगांव सुर्जी, अचलपुर, तिवसा, दर्यापुर आदि कृषि उपज मंडी में चुनाव हो रहे है. 20 अप्रैल को नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद 21 अप्रैल को उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की जाएगी. साथ ही चुनाव चिन्हों का भी वितरण किया जाएगा. उपज मंडी संचालक पद के चुनाव में आमतौर पर राष्ट्रीय व प्रादेक्षिक राजनीतिक पार्टीयों के चुनाव चिन्ह चुनाव का इस्तेमाल नहीं किया जाता. इस चुनाव को राजनीतिक दलो से परे देखा जाता है. उपज मंडी संचालक पद के चुनाव में सहकार क्षेत्र की ओर से मंडी से संबंधित चिन्ह तय किए गए है. 

100 से अधिक चिन्ह 

इस बार मंडी के चुनाव में सेब, केला, नारियल, आम, कुबडी, लेडिजपर्स, हतोडा, पगडी, ढोलक, तबला, सिटी, छत्री, नेलकटर, मिर्ची, प्याज, अंगुर, फूलगोबी, गाजर जैसे चिन्ह 100 से अधिक चिन्ह तय किए गए है. हालांकि पतंग, मशाल व ढाल-तलवार चिन्ह पर प्रतिबंध लगाया गया है. कृषि उपज मंडी के संचालक मंडल चुनाव में खुले तौर पर राजनीतिक दल अपने पार्टी के चुनाव चिन्ह पर प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारते. इस संदर्भ में सहकार क्षेत्र में नियम सा बना हुआ है. बावजूद क्षेत्र में अपना वजुद बरकरार रखने के लिए नेतागण अपना पैनल मैदान में उतारते है, इस बार भी तस्वीर दिखाई दे रही है. उम्मीदवारों ने नामांकन दायर करते समय इन 100 से अधिक चुनाव चिन्हों में से अपने पसंद के चिन्ह का आवेदन में उल्लेख किया है.