अमरावती

Published: Jun 17, 2020 09:11 PM IST

अमरावती41 शिक्षकों को मिलेगी 2.57 करोड़ ग्रेच्युटी , शिक्षाधिकारी वाघाये ने दी जानकारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मोहाडी. भंडारा जिले के सेवानिवृत्त शिक्षकों को ग्रेच्युटी की आसान सुविधा दी गई है. 42 शिक्षकों के बैंक खातों में शीघ्र ही 2 करोड़ 57 लाख रु. जमा किए जाएंगे. भंडारा जिला मुख्याध्यापक संघ ने यह मांग रखी थी. इसके लिए माध्यमिक शिक्षाधिकारी के कार्यालय में मुख्याध्यापक संघ के पदाधिकारियों की एक सहविचार बैठक आयोजित की गई थी.

बैठक में शिक्षाधिकारी दिलीप वाघाये, उपशिक्षणाधिकारी डा. महेंद्र गजभिये, उपशिक्षणाधिकारी देवेंद्र शेंडे, अधीक्षक राजेंद्र कोवे, विस्तार अधिकारी नितिन वाघमारे, संघ के अध्यक्ष राजकुमार बालपांडे, सचिव जी. एन. टिचकुले, अनमोल देशपांडे, राजू बांते, प्रवीण गजभिये, सुनील गोल्लर, गोपाल बुरडे, राजू भोयर, एम. यू. शेंडे, प्रमोद धार्मिक, उमेश पडोले उपस्थित थे.

 पिछले कुछ दिनों से मुख्याध्यापक, शिक्षकों के सेवानिवृत्ति मामले शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लॉकडाउन के कारण रोककर रखे गए थे. इसके लिए भंडारा जिला मुख्याध्यापक संघ की ओर से अवगत किया गया.  सहविचार बैठक में शिक्षाधिकारी दिलीप वाघाये ने बताया कि  42 शिक्षकों के बैंक खातों पर ग्रेच्युटी जमा की जाएगी. तथा सेवानिवृत्ति चिकित्सा प्रतिपूर्ति के मामलों को जून के अंत तक सुलझा लिया जाएगा  तथा ग्रेच्युटी के मामले प्रतिदिन 15-20 सुलझाएं जा रहे हैं.