अमरावती

Published: Apr 01, 2024 01:55 AM IST

Cowsकंटेनर में ले जा रहे 43 गोवंश को जीवनदान, 26.65 लाख का माल जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

अमरावती. अकोला से धामणगांव रेलवे मार्ग से कंटेनर में ठूंसकर बूचडखाने ले जा रहे 46 गोवंश को तलेगांव पुलिस ने जीवनदान दिया है. यह कार्रवाई जवला फाटे पर की गई. पुलिस ने 46 गोवंश सहित कंटेनर सहित कुल 26.65 लाख रूपए का माल जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी अब्दुल राजिक अब्दुल खालीद (30), मो.शोएब मो.सलीम (23, दोनों पठानपुरा, मूर्तिजापुर, अकोला) व सैय्यद वहीद सैय्यद जमीर (42, बार्शी टाकली, अकोला) को गिरफ्तार किया है.

तलेगांव पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली थी कि धामणगांव रेलवे मार्ग से कथिया रंग के आयशर कंटेनर में निर्दयता से गोवंश को भरकर बूचड़खाने ले जा रहा है. पुलिस ने जवला फाटे पर नाकाबंदी की. जैसी ही यह कंटेनर फाटे के पाया तब उसे रोका गया. कंटेनर की जांच करने पर उसमें 46 गोवंश निर्दयता से ठूंसकर भरे हुए थे. पुलिस ने सभी गोवंश को छोड़कर गौरक्षण भेज दिया. पुलिस ने आरोपी अब्दुल राजिक, मो. शोएब व सैय्यद वहीद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. पुलिस ने गोवंश व कंटेनर सहित कुल 26.65 लाख रुपए का माल जब्त किया है.

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी आशीत कांबले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक रामेश्वर धोंडगे, राजेश खंदाडे, सचिन राठोड़, भारत गवई, गौतम गवई, पवन अलोने, सचिन गायधने, संदेश चव्हाण, प्रिया भिसे, सूरज इपर, नरेंद्र मेश्राम, मनोज ढेरे, गजानन हरणे, मंगेश खंडारे, चालक पंकज शेंडे ने की.