अमरावती

Published: Jan 19, 2024 11:57 AM IST

Ayodhya Ram Mandirमहाराष्ट्र के अमरावती से अयोध्या भेजी 500 किलोग्राम ‘कुमकुम' की पत्तियां

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
राम लला के लिए महाराष्ट्र के अमरावती से भेजी कुमकुम पत्तियां

नागपुर: अयोध्या (Ayodhya) में नवनिर्मित मंदिर (Ram Temple) में 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए महाराष्ट्र के अमरावती से 500 किलोग्राम ‘कुमकुम’ की पत्तियां (500 kg kumkum leaves ) भेजी गई हैं। 

आध्यात्मिक नेता राजेश्वर मौली और जितेंद्रनाथ महाराज के हाथों ‘कुमकुम’ की पत्तियां अयोध्या भेजी गई हैं। कुमकुम की पत्तियां अयोध्या रवाना करने के संबंध में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद नवनीत राणा शामिल हुईं। भारत में कुमकुम की पत्तियों का गहरा सामाजिक और धार्मिक महत्व है।

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश और विदेश से कई भेट वस्तुएं और कई तरह की अनोखी चीजें अयोध्या भेजी जा रही है।  (एजेंसी)