अमरावती

Published: Aug 20, 2022 02:48 AM IST

MPSC Exam6,758 उम्मीदवार देंगे राज्यसेवा पूर्व परीक्षा, 23 केंद्रों पर कल होगी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. विविध पदों के लिए होने वाली राज्य सेवा पूर्व परीक्षा रविवार, 21 अगस्त को शहर के 23 केंद्रों पर आयोजित की गई है. जिले से 6 हजार 758 उम्मीदवार यह परीक्षा देंगे. 2 सत्र में यह परीक्षा ली जाएगी. इसके लिए 700 अधिकारी तथा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई हैं. कुल 161 पदों के लिए यह परीक्षा हो रही है.

उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गटविकास अधिकारी, वित्त और लेखासेवा गुट अ सहायक संचालक, नगरपालिका-नगर परिषद मुख्याधिकारी, गुट अ, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग गुट ब तथा बाल विकास विभाग के पदों के लिए यह पूर्व परीक्षा होंगी. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की ओर से ली जाने वाली इस पूर्व परीक्षा में गुट अ में 59 तथा गुट ब में 14 पदों के लिए उसी प्रकार अन्य 88 पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी.

शहर के 23 केंद्रों पर प्रातः 10 से 12 तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक दो सत्रों में यह परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए 6 हजार 758 परीक्षार्थी पात्र साबित हुए है. 21 अगस्त को पूर्व परीक्षा संपन्न होने के बाद जनवरी 2023 में मुख्य परीक्षा ली जाएगी. पूर्व परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे.