अमरावती

Published: Jan 22, 2024 02:54 AM IST

Water StorageAmravati News: जिले के प्रकल्पों में 68.94 प्रतिशत जलसंग्रह, पानी की संभावित कमी का नहीं खतरा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

अमरावती. जिले में हुई संतोषजनक बारिश से यह तस्वीर सामने आ रही है कि जिले में पानी की समस्या दूर हो गयी है. सबसे बड़ी अप्पर वर्धा प्रकल्प सहित 53 अन्य बांधों में जलसंग्रह की स्थिति समाधानकारक है. इन सभी परियोजनाओं में वर्तमान में 68.94 प्रतिशत जल भंडारण है. आने वाले समय में संभावित जलसंकट की समस्या का समाधान हो गया है. पिछले वर्ष आज ही के दिन जल का प्रतिशत 65.60 था.

पिछले साल मानसून सीजन में भारी बारिश हुई थी. वापसी में बारिश भी अच्छी हुई. इससे अमरावती जिले के बांधों एवं झीलों में प्रचूर जल भण्डार उपलब्ध हो गया. जिले के कुछ तहसील को छोड़कर अन्य स्थानों पर संतोषजनक वर्षा हुई. साथ ही जल संसाधन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि परियोजना क्षेत्र में बारिश के कारण परियोजनाओं में जल भंडारण में वृद्धि हुई हैं. जिले में मध्यम, लघु एवं बड़े आकार की कुल 54 परियोजनाएं हैं तथा इन बांधों की जल संग्रहण क्षमता 1086.74 दलघमी है.

परियोजनाओं में वर्तमान में 68.94 प्रतिशत जल भण्डारण है. जिले की सभी परियोजनाओं में भरपूर पानी है. सात मध्यम परियोजनाओं में से 58.45 प्रतिशत में पानी है. अतः 46 लघु परियोजनाओं में 70.02 प्रतिशत जल भण्डारण उपलब्ध है. भविष्य में संभावित जलसंकट का कोई खतरा नहीं है. साथ ही इससे खरीफ सीजन की फसलों को फायदा होगा.

जिले के प्रकल्पों में जल भंडारण

बांध जलसंग्रह दलघमी
अपर वर्धा            413.47
शाहनूर  38.06
चंद्रभागा            36.48
पूर्णा 31.18
सपन  30.18
पंढरी  13.16
बोर्डी  00.61
गर्गा  00.00
46 लघुप्रकल्प 146.60