अमरावती

Published: May 31, 2021 09:46 PM IST

अमरावतीजिप सदस्य सहित 7 अरेस्ट, फार्म हाउस पर छापा जुआ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. लोणी के राजना ग्राम में जिला परिषद सदस्य रवींद्र मुंदे के फार्म हाऊस पर खेले जा रहे जुआ पर एलसीबी ने छापा मारा. 2.34 लाख कैश, 3 कार व मोबाइल सहित 20 लाख का माल जब्त किया है. 30 मई रविवार की देर रात यह कार्रवाई हुई. पुलिस ने जिप सदस्य रवींद्र सुदामराव मुंदे ( 45, राजना), मो. सलीम अब्दुल अजीज( 60,बडनेरा),सुनील शंकर राउत( 42, अमरावती),अनिल पंढरी भगत( 38, राजुरा सरोदे मूर्तिजापुर),सैय्यद शब्बीर सैय्यद बशीर( 52, बडनेरा),पंकज चंद्रकांत ओगले ( 39, अमरावती), विनोद वामनराव सदाफले ( 55, बडनेरा) है.

 3 कार सहित लाखों का माल पकड़ा

जिप सदस्य रवींद्र मुंदे के राजना स्थित फार्म हाउस में बडे पैमाने में एका बादशाह जुआ पर लाखों रुपए हार-जीत चलने की खबर पर पुलिस ने कार्रवाई की. यहां जुआ खेलते जिप सदस्य मुंदे सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से ब्रेजा, एवोन, इंडिका विस्टा 3 फोर विलर 2,34,700 कैश, मोबाइल सहित 20 लाख 85 हजार 700 का माल जब्त किया. एसपी हरि बालाजी एन. के मार्गदर्शन में पीआय तपन कोल्हे, पीएसआइ आशिष चौधरी, संतोष मुंदाने, रवींद्र बावने, पुरुषोत्तम यादव,दिनेश कनोजिया,पंकज फाटे ने कार्रवाई की.