अमरावती

Published: Mar 29, 2024 02:07 AM IST

Lok Sabha Elections 2024अमरावती में 75 नामांकन उठे, 1 दाखिल; लोकसभा चुनाव की नॉमिनेशन प्रक्रिया प्रारंभ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

अमरावती. लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत अमरावती (अनुसूचित जाति) लोकसभा क्षेत्र चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से प्रारंभ हुई. प्रक्रिया के पहले दिन 43 इच्छुकों द्वारा 75 नामांकन पत्र उठाए गए, जबकि एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दायर किया. नामांकन उठाने वालों में पूर्व सांसद आनंद अडसूल के पुत्र तथा पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल का भी समावेश है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल होगी. नामांकनों की जांच 5 अप्रैल को की जाएगी. 8 अप्रैल नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. मतदान 26 अप्रैल, शुक्रवार को होगा. वोटों की गिनती मंगलवार 4 जून को होगी. आदर्श आचार संहिता गुरुवार 6 जून तक लागू रहेगी.

कल बलवंत वानखेडे, 4 को नवनीत करेंगे दाखिल
महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे 30 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा 4 अप्रैल को नामांकन दायर करेगी. इस समय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहेंगे. उसी प्रकार बलवंत वानखेडे के नामांकन के लिए भी कांग्रेस के बड़े नेता उपस्थित रहने की संभावना है.

चुनाव खर्च निरीक्षक अनुप कुमार वर्मा जिले में
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव खर्च निरीक्षक के रूप में अनूप कुमार वर्मा की नियुक्ति की है. जिले में उनका आगमन गुरुवार को हुआ. राजनीतिक दल या नागरिक शिकायतों के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं. यह जानकारी चुनाव खर्च दल एवं मुख्य लेखा वित्त अधिकारी चन्द्रशेखर खंडारे ने दी है.

भाजपा में शामिल हुई नवनीत राणा
गत अनेक दिनों से भाजपा सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेता व जन प्रतिनिधि द्वारा नवनीत राणा को भारी विरोध के बावजूद भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को देर शाम टिकट की घोषणा कर दी. इस घोषणा के पश्चात बुधवार रात को ही नागपुर भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की प्रमुख उपस्थिति में पार्टी में प्रवेश कराया गया. इस समय सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व पालक मंत्री प्रवीण पोटे, विधायक रवि राणा तथा जिले के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे. नवनीत राणा के साथ युवा स्वाभिमान पक्ष के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नागपुर पहुंचे थे. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जन सामान्य आश्चर्य चकित है.

फडणवीस से भेंट
भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा तथा विधायक रवि राणा ने गुरुवार दोपहर को मुंबई में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र से भेंट की. राणा ने भाजपा की टिकट तथा पार्टी प्रवेश को लेकर उनका आभार माना. आगामी चुनाव प्रचार को लेकर उनके बीच चर्चा हुई. वहां से राणा दंपति दिल्ली की और रवाना हुए. वहां पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा व अन्य जेष्ठ नेताओं से भेट कर आभार व्यक्त करेंगे.