अमरावती

Published: Sep 28, 2021 11:47 PM IST

Traffic Police55 माडीफाईड सायलेन्सर वाहनों पर कार्रवाई, ट्राफिक पुलिस ने छेड़ी मुहिम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अमरावती. शहर में ट्राफिक व्यवस्था में सुधार लगाने के साथ ट्राफिक नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए  सीपी.आरती सिंह के आदेश पर ट्राफिक पुलिस ने अभियान छेड़ा है. इस अभियान के तहत 9 माह में 55 माडीफाइड सायलेन्सर वाहनों पर कार्रवाई की गई, जबकि बगैर नंबर प्लेट वाले 1854 वाहनों पर कार्रवाई की गई. इस तरह कुल 1909 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है.

प्रत्येक वाहन से वसूला हजार रुपए जुर्माना

27 सितंबर को विशेष मुहिम में 5 माडीफाइड सायलेन्सर वाहनों पर कार्रवाई की गई, जबकि बगैर नंबर प्लेट के 17 वाहनों को पकड़कर नंबर प्लेट डलवाकर कार्रवाई की. इसी तरह 1 जनवरी से 27 सितंबर तक मार्डीफाइड सायलेन्सर के 55 केसेस किए, जबकि बगैर नंबर प्लेट के 1854 केसेस किए गए. इस तरह कुल 1909 कार्रवाई की गई. माडीफाइड सायलेन्सर के लिए प्रत्येक वाहन चालक से 1 हजार रुपए जुर्माना तथा बगैर नंबर प्लेट वाले वाहनों से 200-200 रुपए जुर्माना वसूला गया है.