अमरावती

Published: Oct 23, 2021 11:06 PM IST

Danapur Village Caseआरोपियों की गिरफ्तारी पर अडे, दानापुर के दलितों का आंदोलन जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

चांदूर-रेलवे. तहसील में 200 की आबादी वाले दानापुर गांव में अनुसूचित जाति के लोगों का आंदोलन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा. गांव के पास स्थित तालाब के पास डेरा जमाकर खेत का बंद किया पगडंडी मार्ग शुरू करने, किसानों को नुकसान भरपाई और एट्रासीटी के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर आंदोलनकारी अडे है. 

पास के तालाब पर जमाया डेरा

अनुसूचित जाति समुदाय के खेतों की ओर जाने वाली पुरानी की सड़क बंद कर देने से इन लोगों का खेती का रास्ता और खेती की गतिविधियों में बाधा आ रही है. उसके बाद इन दलित भाइयों को गांव वासियों ने सांप्रदायीक गाली गलौच कर प्रताड़ित किया. जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दी गई. इस मामले में चार लोगों अपराध दर्ज किया गया था.

लेकिन उन आरोपियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. जिस पर संतप्त गांव के अनुसूचित जाति के लोगों ने गांव छोड़कर गांव के पास के तालाब पर डेरा जमाया है. जिस पर गांव के कुछ लोगों का कहना है कि, यह मामला केवल पगडंडी मार्ग का है. लेकिन कुछ लोग इसे जातिय रंग दिया जा रहा है.