अमरावती

Published: Jun 28, 2020 10:28 PM IST

कोरोना वायरस रशिया रिटर्न पाजिटिव से प्रशासन अनभिज्ञ, 32 घंटे बाद इलाका सील किया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अंजनगांव सुर्जी: रशिया से लौटी मेडिकल छात्रा पाजिटिव पाए जाने से शहर में खलबली मची गई.  लेकिन इस मामले से अनभिज्ञ प्रशासन ने 32 घंटे बाद हरकत में आकर इलाका सील किया है  जिससे शहर में तरह तरह की चर्चांए की जा रही है. शहर में कोरोना के 4 मरिजों में से एक रशिया से लौटी छात्रा है. शुरुवात में यह अमरावती में ही क्वारंटाइन थी. उसका अंजनगांव से कोई संपर्क होने की बात प्रशासन ने कही थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस छात्रा को 20 जून की रात नागपुर से अपने पिता व ड्राइवर के साथ अंजनगांव सुर्जी पहुंची. दूसरे दिन 21 जून को जांच के लिए ग्रामीण अस्पताल व वहां से थ्रोट स्वैब जांच के लिए अमरावती रवाना होने की जानकारी है. इस बारे में गलत जानकारी मिलने से प्रशासन भी गुमराह हुआ है. इस पूरे प्रकरण में जांच की मांग की जा रही है.