अमरावती

Published: May 28, 2020 09:39 PM IST

कोरोना अपडेट और 5 बढ़े, अब 191 पाजिटिव, दशहरा मैदान झोपड़पट्टी पहुंचा संक्रमण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. शहर में गुरुवार को और 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई. जिसमें 3 पुरुष व 2 महिलाओं का समावेश हैं. मसानगंज परिसर में कोरोना वायरस संक्रमण जारी रहने से यहां 35 वर्षीय महिला तथा 50 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पाजिटिव आई. जबकि हनुमाननगर निवासी 25 वर्षीय महिला, शोभानगर निवासी 64 वर्षीय पुरुष तथा दशहरा मैदान झोपड़पट्टी निवासी 26 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिससे शहर में कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़कर 191 हो गई हैं.

PG विद्यार्थी पाजिटिव
दशहरा मैदान झोपड़पट्टी में रहने वाला 26 वर्षीय युवक कोरोना पाजिटिव मिला है, जिसके परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है. इस युवक से पूछताछ में पता चला कि वह शहर के एक महाविद्यालय में पीजी का छात्र है, उसे खबर मिली कि कोविड-19 अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया शुरू है. जिसकी इंक्वायरी करने के लिए 25 मई को वह सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल गया था, लेकिन यहां इस प्रकार की कोई भर्ती प्रक्रिया नहीं चल रही थी, जिससे वह वापस लौट आया.

इस बीच मंगलवार को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. रविनगर ने एक निजी डॉक्टर से इलाज करवाया. जिसने उसे कोविड-19 थ्रोट स्वैब जांच कराने की सलाह दी. जिस पर इस युवक ने नागपुरी गेट की कोविड-19 ओपीडी में थ्रोट नमूने दिए, जिससे गुरुवार को उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है. इसी तरह हनुमाननगर निवासी 25 वर्षीय महिला ने बुधवार को कोविड-19 ओपीडी में खुद की जांच करवाई थी. जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है. जबकि शोभानगर निवासी 64 वर्षीय शख्स की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं.

मसानगंज में सर्वाधिक 30 मरीज
मसानगंज परिसर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं. गुरुवार को मसानगंज निवासी एक ही परिवार के 35 वर्षीय महिला व 50 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. 24 मई को जिस शख्स की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी, यह महिला पुरुष उसके पड़ोस में रहते हैं, जिन्हें भी कोरोना का संक्रमण हुआ है. अकेले मसानगंज परिसर में अब तक 30 कोरोनाग्रस्त मरीज मिले हैं.