अमरावती

Published: Jul 05, 2020 09:44 PM IST

कोरोना असर कोरम के अभाव में APMC की बैठक रद्द, 11 सदस्यों ने किया इंकार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अंजनगांव सुर्जी. कृषि उपज मंडी समिति की सभा आयोजित सभा  कोरम के अभाव में रद्द की गई. इस बात को लेकर सहकार क्षेत्र में  तरह-तरह की चर्चाएं है. अब यह सभा 6 जुलाई को बुलाई गई है. 

भूसंपादन व सचिव की मनमानी पर थी चर्चा
  बैठक में  मुख्यत: भुसंपादन व सचिव द्वारा किए गए नियम बाह्य कार्यों पर चर्चा होना तय था. लेकिन अचानक सचिव द्वारा अवकाश का आवेदन डाला जाना, सहसचिव का छुट्टी पर होना व मिटिंग के लिए आवश्यक संचालकों की संख्या की कमी इस बात को लेकर विविध चर्चाएं जारी है. 6 जुलाई को भी यदि बैठक रद्द होती है. तो क्या होगा. इस पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

बैठक में उपनिबंधक के पत्र के अनुसार बाजार समिति सचिव पर कार्यवाही करने, आरक्षित खेत वापल लेने विषय पर भी चर्चा होना तय था. बैठक के समय केवल अरुण खारोडे, पूर्व सभापति संजय रोहणकर, श्याम गायगोले, सुधीर आढावू, शेख रहीम, प्रिया वानखडे सहित 6 सदस्य ही उपस्थित थे. कोरम पूरा न होने से बैठक रद्द की गई. चर्चा है कि यह जानबुझकर किया गया. 

पत्र तक नहीं भेजा
सभा रद्द होने संबंधी  कोई पत्र सचिव द्वारा नहीं भेजा गया. भूसंपादन को लेकर मैं और मेरा मंडल सकारात्मक है. सचिव पर 40 ई के तहत कार्रवाई अपेक्षित थी-अरुण खारोले,  सभापति

11 संचालकों ने न आने का दिया पत्र
११  संचालकों  ने सभा न आने का  पत्र दिया था. इसकी जानकारी मैंने सभापति को दी थी. फिर भी सभा रखी गई. 3 दिन बाद फिर  सभा रखी गई. सभा वैध या अवैध यह निर्णय लेने का अधिकार वरिष्ठों के पास है.-गजानन नवघरे, सचिव