अमरावती

Published: Jul 16, 2020 10:54 PM IST

अमरावतीमंदिर चोरी के 2 आरोपी अरेस्ट-LC‍B ने की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. पिंपलोद ग्राम में संत परशराम महाराज मंदिर में सेंध लगाकर दानपेटी व चांदी की पादुका चोरी करने के मामले में ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया, जबकि एक आरोपी फरार है. गिरफ्तार आरोपियों में गोकुल हरिदास उमाले 34 यह रोड गांव तथा एक बाल अपराधी है, जबकि फरार आरोपी अब्दुल अकिल अब्दुल वहीद( येवदा) है.

मंदिर से दान पेटी उड़ाई
17 जून 2020 को किसी ने पिंपलोद स्थित संत परशराम महाराज मंदिर में से लगाकर दानपेटी से पैसे व चांदी की पादुका चुरा ली थी, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, पुलिस ने इस प्रकरण में गोकुल को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ में उसने बाल अपराधी व अब्दुल अकिल के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूली. गोकुल के पास से 560 रुपये तथा मोटर साइकिल जब्त की है.

दूसरे आरोपी अकील की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, इन चोरों से कई मामले सामने आने की संभावना पुलिस जता रही है. इन आरोपियों को येवदा पुलिस के हवाले किया गया. एलसीबी के प्रभारी अधिकारी सूरज बोंडे के नेतृत्व में पीएसआई आशीष चौधरी, संतोष मुंडे, दिनेश कनोजिया, नितेश तेलगोटे, विशाल भानूसे तथा शिवा शिरसाठ ने कार्रवाई में भाग लिया.