अमरावती

Published: Apr 19, 2021 11:35 PM IST

मनपा संकुलपुनर्मूल्यांकन पर अभिप्राय की प्रतीक्षा - कलेक्टर, कमिश्नर व ज्वाइंट रजिस्टार की बैठक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. मनपा के व्यापारी संकुलों का पुनर्मूल्यांकन कर लीज खत्म हुए या होने वाले संकुलों की दूकानों का किराया नए सिरे से तय करने की प्रदीर्घ प्रतीक्षा अब खत्म होने वाली. मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, जिलाधिकारी शैलेश नवाल व ज्वाइंट रजिस्टार की तीन सदस्सीय समिति ने इस विषय पर बैठक कर समीक्षा की है. अब अंतिम अभिप्राय की प्रतीक्षा हो रही है. 

27 व्यापारी संकुल है

शहर में मनपा के कुल 27 व्यापारी संकुल हैं. अब तक इन संकुलों की दूकानों का किराया अत्यल्प 1 रुपए प्रति स्क्वेयार फीट था, लेकिन अब राज्य सरकार के निर्देशानुसार मनपा के व्यापारी संकुलों का किराया बाजार मूल्य या रेडिरेकनर जो अधिक रहेंगा, उस हिसाब से निर्धारित करना है. इससे मनपा की आए बढ़ेंगी. इसीलिए दूकानों के किराए का पुनर्मूल्यांकन कर नए रेट तय करने की कार्रवाई मनपा ने शुरू कर दी है. 

जल्द अंतिम निर्णय- महापौर

मनपा व्यापारी संकुलों के किराए का मामला जल्द से जल्द निबटाने का नियोजन है. मनपा की आए बढ़ाने के लिए यह जरूरी भी है. इसलिए आयुक्त के माध्यम से इसे अंतिम करने की प्रक्रिया शुरू है. ऐसी जानकारी महापौर चेतन गावंडे ने दी.