अमरावती

Published: Jun 25, 2020 10:34 PM IST

कोरोना वायरस कर्फ्यू के बाद बडनेरा फिर गुलजार, नहीं थम रहा कोरोना का कहर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

बडनेरा. लगातार बढ़ रहे मरीजों के मद्देनजर कोरोना संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए 4 दिनों के कड़े बंद के बाद गुरुवार को ऑड-इवन के फार्मूले से बाजार खुला, जिससे नई बस्ती व जूनी बस्ती में काफी चहल पहल देखी गई. लेकिन बडनेरा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को बाजार खुलने के साथ ही आधा दर्जन नए मरीज भी पाए गए है, जो कि चिंता का विषय है. यह बडनेरावासियों के लिए संकेत है कि लड़ाई लंबी है और वे अब भी रिलैक्स नहीं हो सकते. 

जमकर की खरीददारी
गुरुवार को मार्केट शुरू होते ही खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सभी के चेहरे पर मास्क तथा दूकानदारों ने सैनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ खरीदी बिक्री की. इस दौरान मनपा के स्वास्थ्य निरीक्षक ने भी क्षेत्र में दौरा कर नियमों का पालन करने की सूचना देते रहे.