राज्य

Published: Dec 10, 2022 02:23 AM IST

Fraudबजाज फायनान्स कंपनी को 70,000 से ठगा, सिटी कोतवाली में एफआईआर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

अमरावती. बजाज फायनान्स कंपनी के माध्यम से दुपहिया वाहन फायनान्स कराते समय किसी अन्य व्यक्ति के दस्तावेज देकर वाहन खरीदा. उसके बाद रूपए न भरते हुए फायनान्स कंपनी को 69 हजार 600 रुपए का चुना लगाया. इस मामले में सेल्स मैनेजर विक्रमसिंग की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अक्षय शांति सागर किलाजी (बडनेरा रोड), इमरान, राजू महादेव वाघमारे (माता खिडकी) के खिलाफ धोखाधडी करने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

बजाज फायनान्स लिमिटेड के असिस्टंट सेल्स मैनेजर विक्रमसिंग राजेंद्रसिंग परिहार (26, वडाली नाका, अमरावती) ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार बजाज फायनान्स कंपनी के माध्यम से आरोपियों ने शोरुम से मोटरसाइकिल खरीदी. आरोपियों ने परिचय पत्र, निवासी प्रमाणपत्र व चेक ऐसे विभिन्न जरुरी दस्तावेज किसीऔर व्यक्ति के देकर बाइक ली.

कंपनी की ओर से 69 हजार 600 रुपए फायनान्स किये गए उस वाहन की किश्त जमा न होने पर दस्तावेज के अनुसार मोहनलाल शर्मा की खोज की गई, परंतु उसका कही पता नहीं चल पाया. आरोपियों ने नकली दस्तावेज के आधार पर वाहन खरीदा.इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.